रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
जनपद में 11 जून से सभी मॉल एवं 10 जून से होटल्स खोलने
की होगी शुरुआत
कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने तथा जनपद की अर्थव्यवस्था को शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप पटरी पर लाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा जनपद में निरंतर रूप से अविरल प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के संबंध में सभी जन सामान्य को सुरक्षित रखते हुए 8 जून से सभी माल्स, होटल रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा जनपद में एक नई पहल शुरू करते हुए सभी मॉल, होटल, रेस्टोरेंट के प्रतिनिधियों तथा धार्मिक गुरुओं के साथ कलेक्ट्रेट में वार्तालाप करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। अतः हमें इसके संक्रमण से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित रखना है वहीं दूसरी ओर जनपद की आर्थिक व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर ऐसे प्रयास करने हैं कि जनपद की आर्थिक व्यवस्था भी आगे बढ़े और सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से सुरक्षित रहें। इसके लिए जिला अधिकारी के द्वारा एक नई घोषणा करते हुए कहा कि जो मॉल होटल एवं बाजार अपने यहां कोविड-19 के प्रोटोकॉल का आगे बढ़कर अक्षर से पालन सुनिश्चित करेंगे उन्हें जिला प्रशासन की ओर से कोरोना नियंत्रण पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी माल्स एवं होटल विगत 2 माह से बंद पड़े हुए हैं उन्हें कोविड-19 के प्रोटोकॉल के रूप आरंभ करने के लिए सबकी सहमति के आधार पर माल की तैयारी के लिए 3 दिन का समय निर्धारित किया गया। अतः सभी जनपद के मॉल कोविड-19 को लेकर 3 दिनों में अपनी तैयारी सुनिश्चित करते हुए 11 जून से खोलने की शुरुआत की जाएगी। इसी प्रकार सभी होटल 2 दिनों के भीतर कोविड-19 प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करते हुए 10 जून से प्रारंभ होंगे। जिलाधिकारी के इस कदम की सभी प्रतिनिधियों के द्वारा सराहना की गई और सभी ने उन्हें आश्वस्त भी किया कि माल्स, होटल रेस्टोरेंट एवं धार्मिक स्थलों पर जनसामान्य को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के प्रोटोकाल का अक्षर से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनपद में मॉल खुलने पर वहां कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए मनोरंजन कर अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। इसी प्रकार होटल एवं रेस्टोरेंट के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी, शहर में धार्मिक स्थलों के लिए अपर जिलाधिकारी नगर, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन इसी प्रकार सभी ढाबों पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सहायक परिवहन अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिला अधिकारी ने सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल के संबंध में विस्तार परख रूप से जानकारी भी उपलब्ध कराई। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारी को अपने अपने व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि उन्हें सभी प्रकार की फीडबैक आसानी के साथ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 प्रोटोकॉल की गाइडलाइन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी जाए ताकि सभी के द्वारा अपने अपने संस्थानों में जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से आवश्यक कार्यवाही करने में सुविधा प्राप्त हो सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिला अधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य, पुलिस अधीक्षक नगर, अन्य संबंधित अधिकारी, संस्थानों के प्रतिनिधि गण तथा धर्म गुरुओं के द्वारा भाग लिया गया।