रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         मसूरी थाना क्षेत्र के बयाना गांव से आज पत्रकार अरुण चन्द्रा के भतीज़े आशीष पुत्र प्रदीप कुमार ने सुंदर पुरी विजय नगर निवासी बिजेन्द्र ने अपनी पुत्री अंकिता की शादी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 20 आदमियों की उपस्थिति में शादी सम्पन्न कराई

वही विजयनगर निवासी बिजेन्द्र सिह ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बारातियों का स्वागत सेनिटाइजर से हाथ धुलवाकर कर किया साथ ही टेंट में दो दो ग़ज़ की दूरी पर गोले भी बनवाये ताकि सोशल डिस्टेंस का सही से पालन किया जा सके 

इसी दौरान दूल्हा आशीष व दुल्हन अंकिता ने भी मास्क पहन कर ही जयमाला ओर फेरे लिए

प्रदीप कुमार ने बताया कि लोक डाउन के चलते हमारे बेटे आशीष की शादी को रीति रिवाज के द्वारा करवाया गया है लेकिन हमने सरकार की गाइडलाइंस के चलते सिर्फ 20 आदमियों में ही शादी की है उन्होंने ये भी बताया कि सभी को इस लोक डाउन में इसी तरह से सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपने प्रोग्राम करने चाहिए 

वही उन्होंने बताया कि लोक डाउन के बाद भी आम लोगो को इस तरह से ही शादियां करनी चाहिए, ताकि दोनो पक्षो का खर्चा भी कम हो और समाज मे एक अच्छा सन्देश जाए
Previous Post Next Post