रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
अन्तर्राष्ट्रीय श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा व श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के अथक प्रयास से 8 जून दिन सोमवार से श्री दूधेश्वर नाथ मठ मन्दिर सभी भक्तों के दर्शनार्थ खोला जा रहा है ,जिसमें जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है :-
मंदिर द्वारा गाइडलाइन
1.सभी भक्तो को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना है
2.सभी भक्त गेट नं 1 से ही (गऊशाला रोड )से ही मन्दिर में प्रवेश व निकास करेंगे
3.सभी भक्त अपने साथ सिर्फ दुध व जल ही लेकर आये ,इसके अलावा अन्य सामग्री फूल फल भांग बिल्वपत्र इत्यादि कुछ भी सामग्री लेकर मन्दिर में प्रवेश ना करें
4.भगवान दूधेश्वर गृभगृह में एक बार मे एक भक्त ही जल चढा पायेंगे ,उस भक्त के निकलने के बाद ही दूसरा भक्त गृभ गृह में प्रवेश कर पायेंगे
5.कोई भी भक्त किसी भी मूर्ति को स्पर्श ना करें
6.गृभगृह में सभी भक्त खड़े हो कर जल ही चढ़ाये ,कोई भी भक्त बैठकर पूजा ना करें
7.मन्दिर में किसी भी प्रकार का दान सिर्फ कार्यालय में देकर रसीद प्राप्त करें
8.मन्दिर प्रांगण में ना बैठें भगवान दूधेश्वर के दर्शन करके तुरन्त मन्दिर से प्रस्थान करें
9.मन्दिर में किसी भी प्रकार का प्रसाद वितरण करना सख्त मना है
10. कृपया मन्दिर आने वाले भक्त अपने वाहन को जस्सी पुरा मोड़ पुल के नीचे खड़ा करें
11.कृपया मन्दिर में एक परिवार से एक ही भक्त दर्शन के लिये आये
12.मन्दिर में प्रवेश करने से पूर्व हाथ ,पैरों को धोकर व मुह पर मास्क अवश्य लगाये व सेनेटाइजर गुफा से निकल कर ही दर्शन करें ।
कोरोना संक्रमण के चलते लगभग ढाई महीने से पुरा देश लॉकडाउन में था, सरकार ने कुछ शर्तों के साथ धार्मिक स्थलों को खोले के आदेश दिये,अब देश के सभी धार्मिक स्थल 8 जून से खोले जाएंगे