रिपोर्ट :- अजय रावत
  

गाजियाबाद :-
        आर्थिक मंदी से जूझ रही देश की सबसे पुरानी व प्रसिद्ध साइकिल कंपनी एटलस के गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित फैक्ट्री विश्व साइकिल दिवस के दिन ही बंद हो गई थी। शुक्रवार को इस मामले में संज्ञान लेते हुए श्रम विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी किया और साथ ही जवाब मांगा है।

बता दें कि गाजियाबाद उप श्रम आयुक्त राजेश मिश्रा की तरफ से कंपनी को एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें पूछा गया है कि आखिर उन्हें ले ऑफ की जरूरत क्यों पड़ी। ऐसे में उन मजदूरों के बीच एक आशा की किरण जगमगा गई है जिनके कमाई की लौ लगभग बूझ गई थी। फैक्ट्री चालू होने पर लगभग उन 1000 कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी जिनके घर का चूल्हा इसी कंपनी में काम करने से चलता है।
Previous Post Next Post