रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल महानगर गाजियाबाद द्वारा लगातार 100 व्यापारियों को जागरूक करने की मुहिम का अथक प्रयास अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा आज जीटी रोड से सटे बाजार घंटा घर के बाहर सभी दुकानदारों को भारत सरकार द्वारा चलाई गई सोशल अभियान आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के प्रति जागरूक किया एवं सभी व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर व्यापार मंडल द्वारा बनवाए गए आरोग्य सेतु ऐप के स्टीकर लगवा कर आने वाले ग्राहकों एवं काम कर रहे कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह भी इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर अपने परिवार की सुरक्षा एवं समाज को स्वस्थ रखने का कार्य करें| व्यापारी आयुष गोयल जो कि जीटी रोड घंटाघर पर मोबाइल की दुकान चलाते हैं उन्होंने हर ग्राहक को मोबाइल देते समय आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने का वचन लिया| इस अवसर पर कमल कुमार महानगर उपाध्यक्ष, एडवोकेट अमन अग्रवाल महानगर कानूनी सलाहकार, व्यापारी अंकित गोयल, हितेश कुमार, सुमित गुप्ता आदि सभी व्यापारी भाइयों ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाl