रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
  

नई दिल्ली :-
          उत्तर प्रदेश और हरियाणा से सटी राजधानी दिल्ली की सील सीमाएं कल यानी सोमवार से खुल जाएंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ऐलान किया। उन्होंने बताय कि बॉर्डर के साथ साथ कल से दिल्ली में रेस्टोरेंट, मॉल्स और धार्मिक स्थल भी खोले दिए जाएंगे।

खुलेंगे धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्टोरेंट

केजरीवाल ने प्रेेस कांफ्रेस में कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र के आदेश के मुताबिक कल से दिल्ली में मॉल्स, रेस्टोरेंट,धार्मिक स्थल खोलने जा रही है। दिल्ली में होटल, बैंक्वेट हॉल को अभी नहीं खोला जा रहा है क्योंकि हो सकता है कि आने वाले वक्त में हमें इन्हें अस्पताल में बदलना पड़े। 

अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवासियों का होगा इलाज

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले हफ्ते हमने दिल्ली के लोगों को पूछा था कि क्या दिल्ली के अस्पताल सभी राज्य के लिए खुलने चाहिए? 90 % लोगो का कहना है कि जब तक कोरोना है तब तक दिल्ली के अस्पताल दिल्ली के लोगों के लिए ही आरक्षित होने चाहिए। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के 10,000 बेड हैं, केंद्र सरकार के भी 10,000 बेड हैं। कैबिनेट ने ये फैसला लिया है कि दिल्ली के अस्पताल केवल दिल्ली के लोगों के लिए रिज़र्व होने चााहिए, केंद्र सरकार के अस्पताल सबके लिए खुले रहेंगे। 
Previous Post Next Post