रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
भाजपा पार्षद हिमांशु मित्तल हिण्डन मोक्ष स्थल पर लकड़ी का मामला उठा रहे हैं और यहां उन्हें अब कांग्रेस घेर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट रजनीकांत राजू ने नगर आयुक्त को एक पत्र सौंपा और कहा कि शमशान घाट हिंडन पर स्थित विद्युत शवदाह गृह की व्यवस्था पार्षद हिमांशु मित्तल को दी जाये। उन्होंने कहा कि हिमांशु मित्तल शमशान घाट पर हो रही लूट से बहुत चिंतित है इसलिए उन्हें ही विद्युत शवदाह गृह का संचालन दिया जाना चाहिए। विद्युत शवदाह गृह में ना तो लकड़ी लगती और ना ही आचार्य पुरोहित या सेवादार को दक्षिणा देनी पड़ती है। अभी तक शासन से कोई शुल्क भी निर्धारित नहीं है। पार्षद हिमांशु मित्तल के लिए रजनीकांत राजू ने नगर आयुक्त से कहा कि उन्हें विद्युत शवदाह केन्द्र का प्रभार सौंपकर समाजसेवा का अवसर प्रदान किया जाये ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को विद्युत शवदाह केन्द्र के प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर सकें और उन्हें लकड़ी व पुरोहित द्वारा की जा रही कथित लूट से बचा सकें। गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा पार्षद हिमांशु मित्तल को अपनी ही पार्टी के पार्षद राजेन्द्र त्यागी और हिमांशु लव के भी विरोध का सामना करना पड़ा है और अब यहां कांग्रेस भी मोर्चा खोल रही है।