रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
व्यापारी सुरक्षा फोरम के महानगर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल सावरिया ने बताया कि सारी दुनिया को वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में लाने वाले धोखेबाज चीन ने भारतीय सेना के वीर जवानों को धोखे से शिकार बनाया है हमारे 20 जवान शहीद हुए लेकिन उन्होंने भी चीन के 43 जवानों को मौत के घाट उतारा हमें अपने बहादुर जवानों पर गर्व है सारा देश आज उनकी शहादत से दुखी है चीन ने सदा विश्वासघात किया है ।
मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने चीन को सबक सिखाने के लिए आर्थिक मोर्चे पर कई प्रतिबंध लगाए हैं वही सारा देश आज चीनी समान को जलाकर अपने गुस्से का इजहार कर रहा है हम व्यापारी भी भारतीय बाजारों में चीन का सामान ना तो मगाएंगे और ना ही किसी प्रकार का चाइना का सामान बेचेंगे पूरे देश के व्यापारी इस बात का संकल्प लेते हैं इस चाइना को सबक सिखाने के लिए उसका आर्थिक बहिष्कार करेंगे ।
हमारे प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने स्वदेशी का मंत्र देते हुए आत्मनिर्भर भारत में अपना उत्पादन बढ़ाकर सारी दुनिया को माल भेजने का संदेश दिया है आज चाइना सारी दुनिया का विश्वास हो चुका है बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियां भारत में आने को आतुर है भारत शीघ्र ही आर्थिक महाशक्ति के रूप में उतरेगा हम सब व्यापारी पूरी तरह अपने देश के लिए चाइना का बहिष्कार करने का पुणे संकल्प लेते हैं जन जागरण करेंगे चाइना के उपकरणों पर कच्चे समान पर हर प्रकार के समान पर हर तरह की रोक लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान व्यापारी संगठनों से यह अपील करता है कि सब मिलजुलकर एकजुटता के साथ देश हित में चाइना का बहिष्कार करने हेतु आ जाएं।
अशोक कुमार गोयल राष्ट्रीय संयोजक,अनिल अग्रवाल सांवरिया, अध्यक्ष महानगर गाज़ियाबाद अशोक गुप्ता आटे वाले, अध्यक्ष साहिबाबाद क्षेत्र ज्ञानेंद्र सिंघल,अध्यक्ष जिला गाजियाबाद क्षेत्र रजनीश बंसल, महामंत्री महानगर गाज़ियाबाद एवम सभी सहयोगी व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान