सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- पहले इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को बेलर क्रिकेट अकैडमी व पीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच खेला गया। मैच में बेलर क्रिकेट अकैडमी 125 रन से विजयी रही। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि लाल बहादुर शास़्त्री स्टेडियम पर टॉस बेलर क्रिकेट अकैडमी ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम 38 ओवर में 343 रन बनाकर आउट हो गई। श्रेष्ठ ने 76 गेंद पर 115 रन की पारी खेली।
अर्श श्रीवास्तव ने 78 रन, अंश वर्मा ने 39 रन व सम्राट राणा ने 34 रन बनाए। अंश सक्सेना ने 5 विकेट झटके। केतन व मोक्ष सिंह ने 2-2 विकेट लिए। 344 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पीएस क्रिकेट अकैडमी 35.3 ओवर में 218 रन ही बना सकी। कप्तान अमित ने 77 रन की पारी खेली। विहान ने 41 रन का योगदान दिया। अक्षांश ने 3, शौर्य कौशिक ने 3 व नैतिक त्यागी ने 2 विकेट लिए। शतकीय पारी खेलने वाले श्रेष्ठ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि राजवीर सिंह ने दिया।