रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
           कस्बा सिसौली में ओमपाल  किसान ने अपने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि उनका 3 बीघा गन्ना अभी बाकी था पिछले कई दिनों से तोल केंद्र नहीं चल रहा था क्रेशर वाले ने भी गन्ना लेने से मना कर दिया था राष्ट्रीय लोक दल केंद्र व राज्य सरकार से मांग करती है कि इस प्रकार की दुखद घटना को रोकने के लिए किसानों का खेत में खड़ा गन्ना तुरंत मिलों पर डलवाया जाए और किसानों का पिछला बकाया एवं ब्याज मिलों द्वारा किसानों को तुरंत दिलवाया जाए राष्ट्रीय लोकदल मांग करती है इसे  सिसौली के गन्ना किसान ओमपाल के परिवार वालों को मदद के तौर पर ₹500000 की राशि मुआवजे के तौर पर दी जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो राष्ट्रीय लोकदल आंदोलन करेगी चौधरी तेजपाल सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, रविंद्र चौहान महानगर अध्यक्ष,, इंदरजीत सिंह टीटू प्रदेश प्रवक्ता,  ऑडी त्यागी प्रदेश महासचिव भूपेंद्र बोबी अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ रॉकी चौधरी अशोक तेवतिया प्रदीप त्यागी युवा प्रदेश सचिव आदि मौजूद
Previous Post Next Post