रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


उत्तर प्रदेश :-
       रामपुर के भोट थाना क्षेत्र के मन्करा गांव में एक ऐसा भी शख्स है जो सांपों से खेलता है। इतना ही नहीं सापों के जहर से ही सांप के काटे का इलाज करता है। जिसके चलते लोग दूर-दूर से उनके पास इलाज के लिए आते हैं। इलाज करने वाले शख्स का नाम है बाबा वफाती है जो हर तरह के जहरीले सांप और विश्खपड़े जैसे जहरीले जंतुओं के काटे का इलाज करते हैं। उनका दावा है कि उनके पास आए हर व्यक्ति को वह ठीक कर देते हैं।

विश्खपड़ा के काटे व्यक्ति को नहलाना चाहिए: बाबा वफाती

बाबा वफाती ने बताया कि उन्हें इस पेशे में 50-60 साल हो गए हैं। उन्होंने सांप के काटे का इलाज बताते हुए कहा कि काटी गई जगह पर टाइट बंद लगाना चाहिए। काटे गए स्थान पर नस्तर (छोटा कट) लगा देना चाहिए जिससे हल्का-हल्का खून निकलेगा तो जहर भी उसके साथ में बाहर आएगा। अगर बंद ढीले लगाएंगे तो खून ऊपर की तरफ भागता है ऐसे में जहर भी ऊपर फैल जाता है। सांप के साथ-साथ उन्होंने बताया अगर विश्खपड़ा किसी को काट ले तो पीड़ित को नहलाना चाहिए और काटे गए स्थान पर बंद लगाकर नश्तर लगाना चाहिए।

अब तक 1500 लोगों का कर चुके इलाज: बाबा वफाती

बाबा ने बताया कि सांप के काटे का इलाज 4 से 5 घंटे के भीतर हो जाता है जिसमें देसी जड़ी बूटियों से निर्मित दवा पिलाई जाती है और लगाई भी जाती है। साथ ही जो नश्तर लगाए जाते हैं उसमें कुछ जहर भी लगाते हैं क्योंकि जहर को जहर ही मारता है। उन्होंने बताया कि अब तक वह लगभग 1500 लोगों का इलाज कर चुके हैं। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें डर नहीं लगता तो उन्होंने बताया डर नहीं लगता घर के बच्चे सांपों को खिलाते हैं पिलाते हैं। जब बहुत सारे सांप इकट्ठे हो जाते हैं तो हम उन्हें पकड़कर छोड़ आते हैं।

नि:स्वार्थ सब का करते हैं इलाज

उन्होंने बताया कई बार उन्हें सांप ने काटा है लेकिन उनके पास सांप के काटे की दवाइयां हैं जिससे वह इलाज करते हैं। इलाज का कोई पैसा नहीं लेते है और उनके पास बहुत दूर-दूर से लोग इलाज के लिए आते हैं। बाबा ने बताया कि उन्हें किसी चीज की चाह नहीं है कोई कुछ दे या ना दे वह नि:स्वार्थ सब का इलाज करते हैं।
Previous Post Next Post