रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
          कोरोना महामारी के चलते लोग आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं ऐसे में बिजली के बिलों माफ करने के लिए कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, 

मंगलवार की सुबह कांग्रेस वरिष्ठ नेता डॉक्टर संजीव शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे जहां उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। डॉक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि 25 मार्च से 31 मई तक चार चरणों में लॉकडाउन लागू रहा जिससे लोगों पर आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ आर्थिक संकट से जान निम्न वर्ग मध्यम वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ वह मेहनतकश लोगों के साथ शहर के व्यापारी भी आर्थिक मंदी के चपेट में है तथा ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि बिजली के बिलों को माफ किया जाए ताकि आर्थिक मंदी से परेशान किसान मजदूर निम्न वर्ग के लोग व्यवसाय व्यापारी व उद्योग चलाने वाले लोगों को राहत मिल सके। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र चौधरी पूर्व पार्षद , मनोज चौधरी पार्षद , चेतन यादव पार्षद, अजय शर्मा पार्षद , जयंत त्यागी , राजू पंडित , सन्नी पंचाल उपस्थित रहें।
Previous Post Next Post