रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
            शहर कोतवाल विष्णु कौशिक का रमतेराम रोड़ के व्यपारियो ने पटका पहनकर सम्मानित किया। मंगलवार को प्रातः व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश स्वामी के प्रतिष्ठान पर विष्णु कौशिक का कोविड संक्रमक में व्यापारियों को सहयोग के लिए कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करते हुए कहा कि शहर कोतवाल विष्णु कौशिक व्यापारियों के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहते है। जैसे ही किसी व्यापारी को कोई समस्या होती है वह तुरन्त घटना स्थल पर स्वम उपस्थित होते है या किसी पुलिसअधिकारी को तुरन्त भेजते हैं वास्तव में यह व्यपारियो के अभिभावक की भूमिका निभा रहे हैं। वही विष्णु कौशिक ने कहा कि रमते राम रोड़ के व्यापारियों का पुलिस विभाग को हमेशा सहयोग मिलता रहा है। सभी व्यापारी कानूनी प्रक्रिया को पूरी कर अपने प्रतिष्ठान खोल रहे हैं वही सभी व्यापारी सोशल डिस्टेंस व सेनेटाइजर का विशेष ध्यान रखे हुए है।
    इस अवसर पर व्यापार पर सरदार मंजीत सिंह, राजेश बंसल विनोद गोयल, मनीष शर्मा, श्रीकांत पाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post