रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने 23 जून 2020 को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को पत्र प्रेषित कर प्रदेश में पॉक्सो से सम्बन्धित प्रकरण की जनपदवार वस्तुस्थिति उपलब्ध कराने के साथ ही पॉक्सो से सम्बन्धित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु संस्तुतियां प्रेषित की गई। महिला आयोग की उपाध्यक्ष द्वारा जनपद औरैया एवं बागपत में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही एवं पर्याप्त साक्ष्य संकलन के फलस्वरूप पॉक्सो पीड़िताओं को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित करने के साथ ही आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जमीनी स्तर पर किये गये कार्यों के अनुभव व विद्यमान परिस्थितियों के दृष्टिगत् प्रदेश के अन्य जनपदों में तत्काल साक्ष्य संकलन एवं न्यायालय के समक्ष अभियोजन पक्ष द्वारा समुचित पैरवी कर पॉक्सो पीड़िताओं को न्याय दिलाये जाने का अनुरोध किया गया।आयोग की उपाध्यक्ष ने प्रदेश में पॉक्सो प्रकरण के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की अध्यक्षता में मॉनीटरिंग सेल गठित किये जाने, साक्ष्यों का त्वरित संकलन किये जाने, पॉक्सो प्रकरणों में आवश्यकतानुसार फॉरेन्सिक रिपोर्ट प्राथमिकता पर उपलब्ध कराये जाने की संस्तुतियां प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही कराने के सुझाव प्रेषित किए हैं
Previous Post Next Post