रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
जनपद में यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था हेतु बनाए गए चेकिंग प्वाइंटों का निरीक्षण करने एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा खुद सड़कों पर निकल कर जायजा लिया गया।
वहीं चेकिंग के दौरान हापुड़ तिराहा के पास एक अश्लील स्टिकर लगी अर्टिगा कार UP 14 GJ 0761 को एसएसपी द्वारा खुद रुकवाकर मौके पर ही ₹1000 का जुर्माना/ चालान करवाया गया।
एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थों को किसी भी वाहन पर कोई भी अश्लील शब्द या अन्य आपत्तिजनक लेख या स्टीकर मिलता है तो उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही जनता से अपील की है कि इस तरह का कोई भी कार्य या मॉडिफिकेशन अपने वाहन में ना करें जिससे अन्य लोगों को विशेषकर वृद्धों को ,महिलाओं को और बच्चों को असुविधा हो