इंडीपेंडेस स्कूल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अभिभावकों से फीस जमा करने की अपील की
रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
इंडीपेंडेस स्कूल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की गाजियाबाद शाखा के अध्यक्ष सुभाष जैन ने कहा कि फीस जमा ना होने से स्कूलों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने सभी पैरेंटस से स्कूल फीस जमा कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते देश में लागू हुए लाॅकडाउन का असर अभिभावकों समेत हर वर्ग पर पडा है। स्कूल भी इससे प्रभावित हुए हैं। मार्च माह से ही काफी अभिभावकों ने फीस जमा करानी बंद कर दी थी, जबकि अप्रैल माह से तो अधिकांश अभिभावकों ने ही फीस जमा करना बंद कर दिया है। इससे स्कूलों की दिक्कत बढ गई है। एक तरफ फीस नहीं आ रही वहीं दूसरी तरफ खर्चे बढ रहे हैं। स्कूलों की बसें भले ही ना चल रही होंए मगर ड्राइवर, हेल्पर व आया का वेतन तो देना ही है। इंश्योरेंस की किस्त भी देनी है और बस का मेंटीनेंस भी कराना है। शिक्षकों व स्टाॅफ का वेतन भी देना है। आॅनलाइन क्लास शुरू करने से भी स्कूलों का खर्चा बढा है। स्कूल सरकार से जो आदेश मिला, उसका पूरी तरह से पालन कर रहे हैं और उसके अनुसार ही फीस ले रहे हैं। तिमाही की जगह मासिक फीस ली जा रही है। फीस में किसी प्रकार की बढोत्तरी भी नहीं की गई है। परिवहन शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है। फीस को लेकर अभिभावकों पर किसी प्रकार का कोई दबाव भी नहीं बनाया जा रहा है। स्कूल खुलने के बाद बच्चों की सुरक्षा के प्रबंध भी करने होंगे, इससे भी स्कूलों का खर्चा बढेगा। ऐसी स्थिति में स्कूलों को वेतन आदि व अन्य खर्च करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए अभिभावकों को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी अभिभावकों से फीस जमा कराने की अपील की है।