रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के तत्वाधान में संकल्प दिवस के रूप में मनाया। कन्या भ्रूण हत्या रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन और हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट प्रतिवर्ष कन्या भ्रूण हत्या क्यों पर अनेकानेक विशाल आयोजन कर संकल्प दिवस मनाता आ रहा है। इसके तहत विचार गोष्ठी व अन्य कार्यक्रम किए जाते हैं। मगर इस बार वैश्विक महामारी के कारण संगोष्ठी का विशाल आयोजन नहीं किया गया। बल्कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि उनकी संस्था पिछले 25 वर्षों से कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए संकल्प दिवस के रूप में मनाती आ रही है। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों में जागरूकता का संदेश दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पाप नहीं बल्कि महापाप है। बी के शर्मा हनुमान ने कहा की कन्या माता लक्ष्मी का रूप है और जिस घर में आती है उस घर में सुख समृद्धि अपने आप आ जाती है। उन्होंने कल्पना चावला किरण बेदी दुर्गा भाभी रानी लक्ष्मीबाई तीजन बाई आदि अनेक उदाहरण देकर बताया कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। बल्कि पुरुषों से अधिक मान सम्मान कमा रही हैं। इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष शर्मा डॉक्टर निशा डॉक्टर रुखसाना परवीन दोस्तों नूर मोहम्मद डॉ एमके मंडल वरिष्ठ समाजसेवी बीके अग्रवाल राजेश डॉ राजेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष राजीव गुप्ता बीके यशपाल छोटेलाल कनौजिया राजीव त्यागी सुभाष शर्मा डॉक्टर बृजपाल शर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे