रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में राष्ट्र सेविका समिति वैशाली महानगर द्वारा बाल सेविकाओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लगभग 125 बाल सेविकाओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागीता की छोटी छोटी बाल सेविकाओं ने सुंदर-सुंदर चित्रों के माध्यम से लोगों से पर्यावरण को बचाने की अपील की प्रत्येक चित्र में संदेश दिया गया है कि हमारी सांसे धरती पर तभी तक है जब तक पर्यावरण सुरक्षित है राष्ट्र सेविका समिति वैशाली महानगर की कार्यवाहीका दीप्ति तथा महानगर संपर्क प्रमुख कविता गोयल के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई प्रतियोगिता कराने में अर्चना,मनु,दीपिका, अलका, रेखा,अंजू, वर्तिका, मिनी,संपा,सोमना, गंगा की सक्रिय भूमिका रही।