खुलेआम शराब पीते हुए पाये गये असामाजिक तत्वों व शराब ठेके के सेल्समैन पर की गई प्रभावी कार्रवाई


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में यातायात-कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाये जाने हेतु विभिन्न चौराहों सड़कों पर बनाये गये चैकिंग प्वाइंट्स का निरीक्षण कर जायजा लिया गया 

        वहीं चैकिंग के दौरान कोतवाली घंटाघर के पास कुछ लोगों को शराब के ठेके के सामने  सड़क पर खुलेआम शराब पीते हुए व न्यूशैन्स क्रिएट करते हुए देखे जाने पर तत्काल थाना कोतवाली पुलिस बल को मौके पर बुलाकर उनके विरुद्ध  कार्रवाई कराते हुए थाना कोतवाली पर अभियोग  पंजीकृत कराया गया तथा  संबंधित शराब ठेका सेल्समैन   को भी हिरासत में लिया गया तथा बरामद कार को भी कब्जे में लेकर सीज करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ।

          एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारी को ऐसे अवांछनीय तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
Previous Post Next Post