रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :-
        बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के लोगों ही इलाज करने के निर्णय की निंदा की और केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

मायावती ने सोमवार को किये ट्वीट में कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का ही इलाज करने का केजरीवाल का फैसला दुभा्र्ग्यपूर्ण है। यदि दिल्ली आया कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो वो इलाज कराने कहां जायेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में अनलॉक एक के तहत लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अनलॉक एक के तहत जो भी स्थल ओर बाजार खोले जा रहे हैं वहां जाने के लिये लोगों को सरकारी नियमों का पालन करना चाहिये। यदि बहुत जरूरी है तभी कहीं जाना चाहिये
Previous Post Next Post