रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :-
महानगर के राकेश मार्ग स्थित पॉश कॉलोनी गुलोमहर एन्क्लेव में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। कॉलोनी के एक टावर निवासी एक रेलवे पुलिस अधिकारी को कोरोना की पुष्टि होने के बाद पूरी कॉलोनी में हड़कम्प मच गया है। वहीं पूरे मामले के एक दिन बाद भी स्थनीय प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है। जिसके चलते कॉलोनी में सेनेटाइज़ेशन व क्वारन्टाइन करने का कार्य एक दिन बाद भी नहीं हो पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलमोहर एन्क्लेव निवासी एक 46 वर्षीय रेलवे में पुलिस अधिकारी को बीते दिनों हाई ब्लड प्रेशर व शुगर की बीमारी के चलते नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में ही कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। मंगलवार की देर शाम आई जांच रिपोर्ट में कोरोना पुष्टि होने पर संक्रमित व्यक्ति को कोविड अस्पताल में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया था। जबकि उसकी पत्नी व बच्चे वापस एन्क्लेव स्थित अपने फ्लैट पर वापस आ गए थे। हालांकि संक्रमित व्यक्ति के पत्नी व बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं कोरोना रिपोर्ट आने के एक दिन बाद भी एन्क्लेव को सेनेटाइज़्ड कराने और संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित कराने की जहमत तक जिला प्रशासन ने नहीं उठाई है।
आरडब्ल्यू ने स्वयं कराया सेनेटाइज़ेशन
प्रशासन द्वारा गुलमोहर एन्क्लेव में सेनेटाइज़ेशन आदि का कार्य नहीं कराए जाने के बाद आरडब्ल्यूए ने एहतियात बरतते हुए स्वयं सेनेटाइज़ेशन का कार्य शुरू करवाया गया है। साथ ही प्रशासन द्वारा भी एन्क्लेव में संक्रमित व्यक्तियों को चिन्हित न किये जाने से स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है।
सोशल मीडिया ग्रुप के जरिये एन्क्लेव के लोगों को किया सतर्क
कोरोना संक्रमित व्यक्ति की सूचना आरडब्ल्यूए ने व्हाट्स एप व टेलीग्राम ग्रुप के जरिये एन्क्लेव के सभी लोगों को दे दी है। आरडब्ल्यूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। साथ ही प्रशासन से भी उचित कदम उठाने के लिए सम्पर्क किया जा रहा है।