रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       परमार्थ समिति के तत्वाधान में प्रतिदिन दो रोटी दान के तहत लगभग 1500 परिवारों से लगभग 3 से 4000 रोटियां समिति को आ रही है समिति के संस्थापक चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते आज गरीब आदमी अपने पेट भरने के लिए बेचैन होता दिखाई दे रहा है समिति ने यह निर्णय लिया कि प्रत्येक घर से दो रोटी दान लेकर  और अपनी रसोई द्वारा तैयार दाल व सब्जी के साथ उन पात्रों को दी जा रही है जो इस महामारी के चलते ना तो किसी प्रकार का उनके पास कार्य है और ना पेट भरने के लिए कोई व्यवस्था है संजय नगर हनुमान मंदिर पर 11:00 बजे के बाद यह प्रसाद रूपी रोटियां वितरित की जाती है आज विशेषकर गाजियाबाद के सरल  मृदुल भाव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर  एन के गुप्ता व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय अग्रवाल परमार्थ समिति के उपाध्यक्ष व प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान द्वारा आज समिति की ओर से मरियम अस्पताल नंदग्राम में सैकड़ों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच चल रही मरीजों को भोजन की संपूर्ण व्यवस्था कराई जा रही है आज  भोजन प्रसाद में कोरोना मरीजों के लिए दाल चावल रोटी सलाद सब्जी बाकी भोजन प्रसाद  परमार्थ समिति के तत्वधान में जहां पर भी ऐसे पात्र हैं उन पात्रों को भोजन कराया गया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके गुप्ता ने समिति का आभार व्यक्त किया और आशा की  है यह भंडारा अन्नपूर्णा भंडार से भरा रहे और कोई भी भूखा ना रहे इस अवसर पर डॉक्टर नीरज गर्ग पंडित कृष्ण कुमार शर्मा सुरेंद्र तिवारी  मुकेश देवी शर्मा  राजेश्वर सिंह राहुल शर्मा  संजय कुमार कश्यप आदि मौजूद थे इस अवसर पर  परमार्थ समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आज के मुख्य अतिथियों का पुष्प माला  चुनरी अर्पण कर अभिनंदन किया
Previous Post Next Post