रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाज़ियाबाद :-
सिहानीगेट थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन स्थित निजी सोसाइटी में जिलाधिकारी के निर्देश एसडीएम सदर प्रशांत तिवारी ने छापा मार कर ,चोरी छुपे से अवैध खनन कर रहे लोगो को हिरासत में लिया है साथ ही काफी संख्या में JCB मशीन व ट्रक भी पकड़े है,दरहसल जिले में अवैध खनन का कार्य सरकार के आदेश पर बंद है लेकिन खनन माफियाओं ने खनन का खेल खुले में कर रहे थे क्योकि लॉक डाउन खुलने के बाद से ही खनन माफिया जिले में सक्रिया भूमिका में कार्य कर रहे है फिलहाल आरोप है कि टीला गाँव निवासी लोकेश मावी व संजू मावी द्वारा बिना परमिशन के अवैध मिट्टी खनन का कार्य पोपलेन मशीनों के माध्यम से किया जा रहा था छापे के बाद से सभी मशीनों को जप्त किया गया है वही एसडीएम सदर ने खनन अधिकारी को सख्त आदेश दिया कि आगे से ऐसे कोई भी शिकायत मिली तो विभाक पर भी कार्यवाही होगी।