रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :-
       उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को नियुक्ति पत्र भेजकर दिनेश कुमार सिंह को उप लोकायुक्त नियुक्त किया है। जिसके बाद मा. न्यायमूर्ति एवं लोकायुक्त संजय मिश्रा ने शपथ दिलाकर पदभार ग्रहण कराया।

बता दें कि शपथ ग्रहण कर उप लोकायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने गोमती नगर स्थित कार्यालय का कार्यभार संभाला है। इस दौरान उन्होंने अपने ज्ञान और विवेक से पद के कर्तव्यों का सच्चाई और ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प लिया है। गौरतलब है कि सीबीआई कार्यकाल के दौरान कई बड़े खाद्यान घोटालों पर दिए गए फैसलों को लेकर दिनेश कुमार सिंह चर्चा में आये थे।
Previous Post Next Post