जनपद में सरकार के द्वारा संचालित किए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से डीएम ने नगर पालिका मोदीनगर एवं निवाड़ी में पहुंचकर विशेष सफाई अभियान का किया स्थलीय निरीक्षण संबंधित अधिकारियों को दिए गए विशेष निर्देश


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने तथा कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं वेक्टर जनित बीमारियों से सभी जनता को बचाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा विभिन्न स्तर पर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जुलाई माह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत शनिवार एवं रविवार को विशेष सफाई अभियान संचालित किया जाता है सरकार के इस कार्यक्रम को पूरे जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा आज औचक रूप से मोदीनगर एवं निवाड़ी नगर क्षेत्र में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया है जहां पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा आज विशेष सफाई अभियान संचालित करते हुए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया गया है। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान नगर पालिका एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा ऋतु में वेक्टर जनित बीमारी से जनता को बचाने एवं कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से सरकार का यह बहुत ही महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। अतः सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा इसे बहुत ही गहनता के साथ अपने अपने क्षेत्र में संचालित किया जाए ताकि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का जनता को सीधे लाभ प्राप्त हो सके और सभी नागरिकों को वेक्टर जनित बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से शनिवार एवं रविवार को विभिन्न प्रतिबंधों के साथ गतिविधियां संचालित करने के लिए सरकार के द्वारा निर्देश दिए गए हैं इनका अक्षर-स पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के द्वारा प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और जन सामान्य को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की खोज करने के उद्देश्य से एंटीजन किट के द्वारा शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार कोरोना की जांच की जा रही है। संबंधित शिविरों का अपने अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराएं ताकि कोरोना लक्ष्मण के व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट करा सकें और उन्हें यथा समय इलाज संभव कराया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों के द्वारा व्यापक स्तर पर मास्क का प्रयोग करने एवं सार्वजनिक स्थानों पर जन सामान्य के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी मोदीनगर आदित्य कुमार प्रजापति भी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
Previous Post Next Post