रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        8 दिन से कोरोना से लड़ रहा,आयुष गुप्ता ने करोना की जंग में जीत हासिल करके घर वापस आया, अजय गुप्ता ने बताया मेरा बेटा आयुष गुप्ता जो कोरोना की महामारी की चपेट में आ गया था, वह आज उसको हराकर गंगाराम हॉस्पिटल से घर वापस आ गया, बिल्कुल स्वस्थ है, पूछने पर बताया कि भगवान किसी को किसी को कोरोना ना हो, क्योंकि उसका मनोबल अपने मिलने वाले ही तोड़ देते हैं, पर ऐसा नहीं है, आपके संयमता और आत्मनिर्भरता से कोरोना को बहुत जल्दी हरा दोगे, उसने सर गंगाराम हॉस्पिटल के बारे में बताया, कि वहां के डॉक्टर भगवान का रूप है, वहा के डायरेक्टर मेडिकल श्री सत्येंद्र कटोच एवं एम एस ब्रिगेडियर बी एस राणा एक बहुत ही जिम्मेदार, और उनकी टीम ने अपनी जिम्मेदारी को बहुत अच्छी तरह निभाते हैं, और मरीज का हौसला भी बढ़ाते हैं, कोरोना से हम मुकाबला करके, उस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं, और हमको नहीं घबराना चाहिए, बल्कि हिम्मत से काम लेते हुए उससे लड़ाई लड़नी चाहिए, और इसमें जीत आपकी ही पक्की होगी, अजय गुप्ता ने बताया कि मैं सर गंगा राम हॉस्पिटल के पूरे डॉक्टर नर्स और वहां के एम एस बी एस राणा का दिल से नमन करते हुए शुक्रिया अदा करता हूं, वह हर पेशेंट को अपने परिवार के रूप में देखते हैं, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका सम्मान स्वरूप एक मोमेंटो भेंट किया, बी एस राणा ने बताया करोना से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, और ना ही हिम्मत हारने की, हम इस पर जीत अवश्य प्राप्त करेंगे, 

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ
Previous Post Next Post