रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
श्री दूधेश्वरनाथ मन्दिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर में कोई झांकी संकीर्तन इत्यादी कुछ आयोजित नहीं होगा ,रात्री 10 बजे से 12 बजे तक गोपाल सहस्रनाम का पाठ होगा , भगवान लड्डू गोपाल का पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर जी के द्वारा पूजन अभिषेक होगा, रात्री 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपरान्त प्रसाद वितरण होगा जिसमे 4 व्यक्ति एक बार में आकर प्रसाद ले सकते हैं ,भीड़ एकत्रित नहीं करना है कोरोना भी है ,धारा 144 लागू है , इसलिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी सूक्ष्म रूप से आयोजित किया गया है।
{22अगस्त 2020 श्री दूधेश्वर गणपति लडडू महोत्सव}
श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद में वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुये दोनों त्योहारों को संक्षेप में मनाया जायेगा,जिसमें कि गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को है विघ्न विनाशक भगवान गणपति बप्पा की स्थापना 22 को होगी ,अनन्त चतुर्दशी 1 सितम्बर को गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन होगा ,प्रत्येक दिवस पर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद के अध्यक्षता में श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान के आचार्यों द्वारा गणेश जी का पूजन व सहस्त्र नमो से अर्चन होगा , विशेष रूप से प्रतिदिन 1100 लडडूओ का भोग लगेगा , अष्टधातु की मूर्ति का पूजन होगा ,एक गणेश जी की छोटी मुर्ति रखेंगे जिसका मन्दिर के कुछ स्वयंसेवक जाकर विसर्जन करेंगे ,हर व्यक्ति के जीवन महत्वपूर्ण है सभी के जीवन रक्षा उत्तम स्वस्थ्य रहने को देखते हुये मुंह पर मास्क ,दो गज की दूरी इस सभी बातों का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से मनाया जायेगा ,मन्दिर में कोई संकीर्तन,व अन्य कार्यक्रम शोभायात्रा नहीं निकाली जायेगी
यह निर्णय समस्त जन समाज के जीवन रक्षा उत्तम स्वस्थ्य को लेकर श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति,श्री दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति,श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति,श्री दूधेश्वर शरणम् परिवार ने यह निर्णय लिया है ,श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के निर्देशानुसार सभी त्योहार मन्दिर में मानाये जायेंगे ,अपनी परम्पराओं का निर्वहन करना है दैनिक सभी कार्यों को करना है सरकार के गाइडलाइंस व धारा 144 को पालन करते हुये सभी त्योहार सूक्ष्म रूप से मनाया जायेगा ।