रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        संयुक्त व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता के प्रतिष्ठान पर हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता का माला पहनाकर स्वागत किया और राम मंदिर भूमि पूजन के शुभ अवसर पर मिठाई खिला कर व्यापारियों ने अपने हर्ष के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार को हार्दिक आभार प्रकट कर शुभकामनाएं दीं

कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष विष्णुदीप गर्ग ने भी माला पहनाकर स्वागत किया और केंद्र व प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया,कार्यक्रम के अध्यक्षता देवी मंदिर कंपाउंड अध्यक्ष प्रदीप बत्रा के आशीर्वाद से हुई, जिसमें देवी मंदिर कंपाउंड उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता एवँ जिला संग्रक्षक नितिन गुप्ता भी उपस्थित रहे,एवं जिला संग्रक्षक राजेश बत्रा भी उपस्थित रहे एवं जिला उपाध्यक्ष मयूर गोयल भी रहे। साथ ही रोहित गोयल,ईशू गर्ग,अतुल गर्ग जी एवं समस्त देवी मंदिर कंपाउंड के व्यापारी उपस्थित रहे 

प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की विभिन विषयों पर भी चर्चा करी,msme में आये नितिन गडकरी  के द्वारा अगरबत्ती उद्योग की मेक इन इंडिया व लोकल फ़ॉर वोकल की पहल पर खुलके चर्चा हुई, व्यापरिओं की व्यापार को लेकर रोजगार के नए साधनों पर उद्योगों के लिए भी विचार विमर्श हुआ

सचिन गुप्ता ने कहा कि आज के वक्त में भारत मे उद्योगों की हालत एक गंभीर विषय है,इसपे केंद्र व प्रदेश सरकार को जल्दी अपनी नीतियों में संशोधन कर नए उद्योगों को करने के लिए व्यापारियों के लिए सरकार को सहयोग देना होगा,इसी विषय मे उन्होंने कहा की भारत मे अगरबत्ती उद्योग लगभग 15000करोड़ से अधिक है,जिसमे 7000 से भी अधिक की रॉ स्टिक बत्ती वियतनाम से आति थी, जिसपर केंद्र ने रोक लगाकर व्यापार के बहुत साधन खोले और रोजकार के लिए अवसर प्रदान किये।इसके लिए समस्त व्यापारी सरकार का आभार प्रकट करते हैं

प्रदीप बत्रा ने कहा कि व्यापार कमजोर दौर से गुजर रहा है सरकार को आम आदमी के लिए रोज़ मर्रा के खर्चे से संबंधित विषय पर कुछ करना चाहिए जैसे बिजली का बिल स्कूल फीस व अन्य मंथली खर्चे थोड़े कम करदें तो इससे व्यापारियों को कुछ राहत मिलेगी।

राजेश बत्रा ने राम मंदिर के लिए समस्त कार सेवको के बलिदान को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान को याद कर प्रधानमंत्री मोदी के महान फैसले को बधाई दी

नितिन गुप्ता ने कहा की प्रदेश में व्यापारियों के ऊपर बढ़ते अपराध को अंकुश लगाने के ऊपर कुछ प्रदेश सरकार जल्दी सोचे और कार्य करे।आये दिन व्यापारियों की लूट और हत्याओं के होना एक गंभीर समस्या है मुख्यमंत्री इसका संज्ञान लें।

बैठक में व्यापारियों ने भगवान राम के मंदिर के लिए भूमि पूजन को लेकर हर्ष उल्हास के साथ बैठक की समाप्ति की।
Previous Post Next Post