◼कोरोना को मिलकर तोड़ो, सियासत को अब तो छोड़ो, गर आपस में लड़े हम, तो कोरोना जीत जाएगा, फिर यह जीवन हाथ ना आएगा, तो कर लो यह संकल्प, और रखो यह विश्वास, कोरोना को जड़ से मिटाना है, और भारत को हमें बचाना है


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       लोकतंत्र के कातिलों की अब खैर नहीं है, ऑपरेशन ऑल राउंड का आखिरी राउंड शुरू हो चुका है, आतंकियों की लड़ाई अब आखरी बनकर रह गई है, और वह अपना आतंक फैलाकर देश पर अपना हक जमाना चाहते हैं, पर यह मुमकिन नहीं है, बहुत जल्दी कश्मीर से आतंक का सफाया हो जाएगा, 

अजय गुप्ता ने बताया कि आतंकी बौखलाहट में लोकल नेताओं का खून करने में नहीं हिचकिचा रहे, वह समझ गए हैं, यह हमारी आखिरी लड़ाई है, कोरोना महामारी का तांडव अभी भी परम सीमा पर है, आओ अब सियासत की जंग छोड़कर, कोरोना से जंग लड़े, नहीं तो कोरोना हम पर हावी हो जाएगा, फिर है जीवन हाथ नहीं आएगा, और रहना है अपनों के साथ, कर लो यह संकल्प, और रखो मन में यह विश्वास, कोरोना हमारा कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा, हमें कोरोना को जड़ से मिटाना है, और भारत को बचाना है, पर हमें इसके लिए कुछ दिन और केंद्र सरकार प्रदेश सरकार और प्रशासन का साथ देते हुए, उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है, और उनकी दी हुई गाइडलाइन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और दो गज की दूरी का फासला हमें आपस में रखकर इस से जंग जीत नी है, बस सावधानी बरतनी है, बेवजह बाजारों में भीड़ ना लगाएं, जरूरी काम पड़ने पर ही घर से निकले, कुछ दिन की बात है, कोरोना एक बीता हुआ कल बन जाएगा, हमारे डॉक्टर और प्रशासन लगातार जी जान से इस को हराने में लगे हुए हैं, हमें इनका साथ देना है, और सावधानी बरतते हुए अपने और अपने परिवार को सुरक्षा करना ही हमारा धर्म है, लॉकडाउन 4 मे केंद्र सरकार ने मेट्रो चलाने के आदेश पारित कर दिए हैं, पर उन आदेशों को हमें सावधानी से निभाना है, जिससे कोई अब कोरोना की चपेट में ना आए, धीरे धीरे जीवन सामान्य पटरी पर आ जाएगा, बस हमें सावधानी बरतनी है, 

जय हिंद---

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आई वी एफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post