रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जनपद में  लगातार  विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं 

        गत दिनों ही एसएसपी द्वारा फर्जी नौकरी, शैक्षिक डिग्री, फर्जी ऑफिस दिखाकर, बड़े अधिकारियों से संपर्क बताकर, सरकारी योजनाओं के नाम पर,  जाली करेंसी, साइबर अपराध, मदद के नाम पर धोखाधड़ी एवं अन्य संगठित ठगी करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन 420 चलाने के आदेश पारित किए गए हैं।

उक्त ऑपरेशन के प्रभावी क्रियान्वयन/पर्यवेक्षण हेतु एसएसपी द्वारा जनपद में Anti-Fraud-Cell का भी गठन किया गया है। 

            इसी क्रम में आज एसएसपी द्वारा थाना कोतवाली  स्थित साइबर सेल का निरीक्षण किया गया । साइबर क्राइम की रोकथाम, नियंत्रण व प्रभावी कार्यवाही हेतु साइबर सेल की दो टीमों का गठन किया गया है।  वहीं आमजन को साइबर अपराध से बचने हेतु जागरूक करने के लिए करीब 150000 पंपलेट छपवाये गए हैं जिन्हें आमजन में वितरित किया जाएगा तथा एक अवेयरनेस ड्राइव चलाई जाएगी।  

            एसएसपी द्वारा उक्त टीम को समस्त थाना प्रभारियों से आदेश-निर्देश/सामंजस्य स्थापित कर आम जनमानस के साथ हो रहे साइबर अपराध /ठगी/ धोखाधड़ी की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Previous Post Next Post