रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे किसानों को कविनगर थाने में बंद करने के मामले में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान अपनी अधिग्रहित की गई जमीन के बदले मुआवजा मांग रहे थे। मुआवजा ना मिलने पर उन्होंने सड़क का काम रुकवा दिया जिससे एनएचएआई ने पुलिस द्वारा किसानों को गिरफ्तार करा दिया। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद पुलिस ने शांति भंग के आरोप में किसानों का चालान किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
रालोद नेता ने कहा किसान अन्नदाता है अपनी जमीन पर उगाई जाने वाली फसल को खून पसीने से सीचता है उसी किसान की जमीन पर हाईवे सड़क निर्माण व अन्य उद्योग स्थापित किए जाते हैं और जब किसान अपनी जमीन की उचित कीमत मांगता है तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है जिसे रालोद कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने किसानों के समर्थन में कहा कि रालोद हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ता रहा है वह किसानों के साथ है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ओमपाल चौधरी, तेजपाल चौधरी, महानगर रविंद्र चौहान,महामंत्री ओडी त्यागी और कुछ और साथी भी राष्ट्रीय लोक दल की तरफ कविनगर थाने पहुंचे और किसानों का मनोबल बढ़ाया।
वार्ता के बाद तय हुआ कि सोमवार को एनएचआई अधिकारियों के साथ किसानों की मीटिंग होगी और इस मामले का निस्तारण किया जाएगा