रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
यशोदा हॉस्पिटल नेहरू नगर में कोरोना से पीड़ित गंभीर मरीजों के लिए जीवनरक्षक दवाईयों की उपलब्धता
-------
विश्व में महामारी बन चुके कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में दुनिया भर में चल रहे शोध में स्पष्ट हो चुका है कि कोरोना से लड़ाई में रेमडेसिवीर के नतीजे सबसे अधिक संतोषजनक हैं और वह लाखों लोगों की जान बचाने में कारगर साबित हुई है। ये ही कारण है कि इन दिनों इसकी मांग जबरदस्त है और यह आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसको लेकर मरीज और तीमारदार परेशान हैं।
लेकिन अब यह दवा आपके अपने प्रिय यशोदा अस्पताल में उपलब्ध है और आसानी से आप यहां से यह दवा ले सकते हैं। जिसके लिए आपको कहीं परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
कोवि़ड 19 से पीड़ित गंभीर मरीजो के इलाज के लिए रेमडेसिवीर दवा को चिकित्सीय परीक्षणों में बेहद प्रभावी माना जा चुका है। रेमडेसिवीर दवा सीधे वायरस पर हमला करती है। यह न्यूक्लियोटाइड एनालॉग की तरह आरएनए और डीएनए के चार बिल्डिंग ब्लॉक्स में से एक एडेनोसिन को हटाकर खुद को चुपके से वायरस के जीनोम में शामिल कर लेती है और फिर उसकी संचालन प्रक्रिया में शार्ट सर्किट से उसे नष्ट कर देती है।
शहर में दवा की कमी के कारण मरीजों को हो रही दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए यशोदा हॉस्पिटल की फार्मेसी ने इस दवा को रियायती दरों पर आम जनमानस के लिए उपलब्ध करा दिया है।
---
कैसे प्राप्त की जा सकती है यह दवा।
इस दवा को प्राप्त करने के लिए मरीजों को डॉक्टर का प्रेस्किप्शन, आधार कार्ड की कॉपी एवम COVID19 की रिपोर्ट की कॉपी प्रदान करनी पड़ेगी।
---
अमेरिकी बायोफार्मास्युटिकल कंपनी गिलियड साइंसेज ने दावा किया है कि एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर के प्रयोग से कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के मौत का आंकड़ा कम हुआ है। कंपनी ने यह भी कहा कि इस दवा के प्रयोग से मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी पहले की अपेक्षा तेज हुई है।