रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में किसानों की समस्या लगातार बढऩे के कारण किसानों पर आर्थिक दबाव पड़ता जा रहा है। किसानों को खाद्य नहीं मिल रहा है, जिसका मुख्य कारण कालाबजारी है। यूपी सरकार पर कालाबजारी नहीं रूक रही है। वहीं विद्युत विभाग द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। वहीं किसानों के गन्ना मूल्य में भी वृद्धि नहीं की जा रही है। इस मौके पर तेजपाल चौधरी, रविन्द्र चौहान, इंद्रजीत सिंह टीूटू, अयूब अली, ओडी त्यागी, रामानंद गोयल, चौधरी वीरभान, कपिल चौधरी, अमजीत बिड्डी आदि मौजूद रहे।