रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद:-
       इस्कॉन के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व ऑनलाइन मनाया जाएगा। मंदिर में सजावट से लेकर पूजा-अर्चना, अभिषेक व आरती तो होगी मगर उसमें भक्त शामिल नहीं होगे। मंदिर समिति के अध्यक्ष आदिकर्ता दास ने बताया कि कोरोना को देखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए ही इस बार जन्माष्टमी पर्व ऑनलाइन मनाने का निर्णय लिया गया है। मंदिर में सुबह साढ़े 4 बजे से धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे जो रात्रि साढे 12 बजे तक चलेंगे और इन सभी का लाइव प्रसारण किया जाएगा। 

मंदिर के डायरेक्टर सुरेश्वर दास ने बताया कि सुबह की आरती से लेकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना, अभिषेक, महाआरती  तक का सभी काम मंदिर के सदस्य व सेवादार ही करेंगे। बाहर से कोई भी भक्त इसमें शामिल नहीं हो पाएगा। भक्तों के लिए मंदिर के कपाट बंद ही रहेंगे। मंदिर में होने वाले कार्यक्रमों का फेसबुक, जूम, यूटयूब के साथ दिव्य चैनल पर भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। 

जन्मोत्सव कमेटी के चेयरमैन गौरव गर्ग ने बताया कि मंदिर में सजावट अन्य वर्षों की भांति ही होगी। फूल बंगला भी बनाया जाएगा और भगवान का पालना भी सजेगा। भगवान की विशेष पोशाक भी तैयार की जाएगी और संकीर्तन का आयोजन भी होगा मगर यह सब सिर्फ ठाकुर जी के लिए ही होगा। मंदिर के सदस्य व सेवादार ही इन सभी कामों को करेंगे, किसी भक्त को इसमें शामिल नहीं किया
Previous Post Next Post