ख़ुद मझधार में होकर भी, जो औरों का साहिल होता है।ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता हैं, जो निभाने के क़ाबिल होता है। कोई भी लक्ष्य, मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही, जो साहस से लड़ा नहीं


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        जन जन के प्रिय जमीन से जुड़े हुए, स्वर्गीय सुरेंद्र प्रकाश गोयल पूर्व सांसद गाजियाबाद को बड़ी संख्या में रामलीला मैदान घंटाघर पर श्रद्धांजलि दी गई,
उनकी छवि को कोई मिटा नहीं सकता, अपने चेहरे से उनका चेहरा हटा नहीं सकता, जो खुद मझधार में हो कर भी, औरों के साहिल होते हैं, ईश्वर भी जिम्मेदारी उन्हीं को देता है जो निभाने के काबिल होते हैं, 

अजय गुप्ता ने बताया कोरोना महामारी की चपेट में आने से आज गोयल साहब हमारे बीच नहीं रहे, पर उनकी यादें, उनका काम, शहरवासी कभी नहीं भुला पाएंगे, कोरोना वायरस जो जरा भी असावधानी से, आपको और आपके परिवार को अपने चुंगल में फंसा सकता है, हमें इसके जाल को काटना है, जिससे किसी और घर का चिराग ना बुझ  जाए, केंद्र सरकार और प्रशासन लगातार जी तोड़ प्रयास कर रहा है, हमारे डॉक्टर, और पुलिस के जवान लगातार इस पर काबू पाने के लिए लगे हुए हैं, पर सब नागरिकों का भी फर्ज बनता है, हमें उनका साथ देकर कोरोना वायरस पर अंकुश लगा सकें, हमें सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और दो गज की दूरी का फासला रखते हुए, प्रशासन के आदेशों का पालन करना है, कोरोना वायरस किसी और परिवार को अपने चुंगल में ना लें, सावधानी बरतनी है, कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो साहस से लड़ा नहीं, हमें अपनी आतम निर्भरता निभाते हुए प्रशासन का साथ देते हुए, इस पर लगाम लगानी है

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post