रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस कार्यालय में अपराध शाखा, एंटी नारकोटिक्स सेल, डीसीआरबी शिकायत प्रकोष्ठ, आई जी आर एस, विशेष जांच एवं मॉनिटरिंग सेल औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
जिसमें विभिन्न शाखाओं में रजिस्टर अभिलेखों की समीक्षा,तथा साफ-सफाई डीसीआरबी में त्रिनेत्र ऐप एवं e-prison ऐप पर अपराधियों के रिकॉर्ड की समीक्षा कर आंकड़ों को अध्यवधिक करने, गैंग पंजीकरण तथा मिसिंग सेल में गुमशुदा बच्चे/व्यक्तियों के संबंध में कार्यवाही व अभिलेखों को अध्यावधिक करने, एवं मॉनिटरिंग सेल में न्यायालय में विचाराधीन अभियोगों में प्रभावी पैरवी करने हेतु निर्देशित किया गया।
वहीं अपराध शाखा से अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में प्रगति/ परिणाम तथा अपराधिक घटनाओं के अनावरण आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
वही एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा अवैध नशे के कारोबार करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा कर अवैध नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, शिकायत प्रकोष्ठ में प्राप्त आम जन की शिकायतों की समीक्षा कर प्राथमिकता के आधार पर उनके विधिक निस्तारण हेतु संबंधित हो आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक अपराध,यातायात एवम् क्षेत्राधिकारी वाचक व अन्य मौजूद रहे।