रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर एवं प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग़ाज़ियाबाद की विवेकानंदनगर कॉलोनी में स्थानीय निवासियों का ऑक्सीजन लेवल चेक करने का शिविर लगाया गया। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में जबरदस्त सक्रियता दिखाई है। हर छोटे बड़े मुद्दे पर पार्टी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है इससे दूसरी पार्टियों में बेचैनी साफ दिखाई दे रही है। पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों की टेलीकांफ्रेंसिंग के ज़रिए मीटिंग ली और उन्हें सूबे के हर गांव में ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि कोरोना के मरीजों का ऑक्सीजन लेवल समय रहते चेक किया जा सके और समय पर उचित उपचार दे कर उनकी जान बचाई जा सके। 

उत्तर प्रदेश सरकार ऐसी कोई भी व्यवस्था करने में असफल रही है। सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है इसके बावजूद सरकार कोई भी तर्कसंगत रणनीति पर काम करती हुई नजर नही आ रही। 

ऐसे में जानकारों का मानना है कि आम आदमी पार्टी का ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराना उनको जनता के बीच लोकप्रिय बना रहा है। लोग दिल्ली के उत्कृष्ट स्वास्थ्य मॉडल की चर्चा कर रहे हैं और चाह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए।

इस मौके पर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव सूबे में सत्तासीन भाजपा पर हमलावर दिखीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली का स्वास्थ्य मॉडल उत्तर प्रदेश के दिल पर दस्तक दे रहा है। योगी सरकार ने कोरोना महामारी के इस दौर में जनता को रामभरोसे छोड़ दिया है। 

दिल्ली ने जिस तरीके से कोरोना के खिलाफ मोर्चा लिया है दुनिया भर के देश उससे सीख रहे हैं। दिल्ली में हमारा अनुभव बताता है कि कोरोना मरीजों के शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिस कारण तबीयत बिगड़ती है और अधिकांश मौतें होती हैं। ऐसे में ऑक्सीजन लेवल की जांच समय समय पर करते रहने की ज़रूरत है। इसलिए आम आदमी पार्टी ने मोर्चा संभाला है। हम प्रदेश के हर गांव में ऑक्सीमीटर पहुंचा रहे हैं। प्रदेश की निकम्मी सरकार के भरोसे हम यूपी की जनता को मरने के लिए नही छोड़ सकते। 

पार्टी के जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि यूपी सरकार के निकम्मेपन का आलम यह है कि वह अपनी सरकार की मंत्री को भी कोरोना से नही बचा सकी है। भाजपा के अन्य बड़े नेता भी कोरोना की चपेट में हैं, भगवान राम उनकी रक्षा करे।
इस शिविर में शरदेंदु शर्मा, अक्षय आर्य, नितिन तिवारी ,राम नारायण आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post