कभी ना कहो की
        दिन अपने ख़राब है
 समझ लो की हम
     काँटों से घिर गए गुलाब है

  "रखो हौंसला वो मंज़र भी आयेगा;
     प्यासे के पास चलकर समंदर भी
                  आयेगा..!
थक कर ना बैठो, ऐ मंजिल के मुसाफ़िर;
            मंजिल भी मिलेगी और
   जीने का मजा भी आयेगा


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं अध्यक्ष डब्ल्यूएचओ हर्षवर्धन का कहना की कोरोना से हमें घबराना नहीं है, बहुत जल्दी इस पर काबू पा लिया जाएगा

अजय गुप्ता ने बताया कल इंटरनेशनल वैश्य फाउंडेशन के सेमिनार में शामिल होकर देशवासियों से उन्होंने अपील की है, हमारे देश में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या विश्व के अनेक देशों से जनसंख्या का हिसाब लगा कर देखा जाए, यह बहुत कम आंकड़ा है, सबसे अच्छी बात है 90 पर्सेंट लोग ठीक होकर अपने घरों में लौट रहे हैं, 

हमारा देश इतना विकसित हो गया है, जो हमें पीपीई किट मेडिसन विदेशों से मंगानी पड़ रही थी, उसका निर्यात देश में बहुत कम रेटो पर बड़ी मात्रा में हो रहा है, देश में किसी भी संसाधन की कमी नहीं है, बस हमें थोड़ा धैर्य रखना है, और सावधानी बरतनी है, यह मत कहो कि दिन अपने खराब हैं, समझ लो बस कांटो से घिर गए हम गुलाब हैं, रखो थोड़ा हौसला मंजर वह भी आएगा, प्यासे के पास चल कर समंदर भी आएगा, देश आत्मनिर्भरता बनने के कगार पर पहुंच चुका है, बस हमें केंद्र सरकार, एवं प्रदेश सरकार, और प्रशासन, का साथ देते हुए उनकी बताई हुई गाइड लाइन पर चलकर, हम बहुत जल्दी ही कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त करेंगे, हमें थक कर नहीं बैठना है, मंजिल मिलेगी और जीने का मजा भी आएगा, बस हमें सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, आपस में दो गज की दूरी का हौसला रखते हुए अपने और अपने परिवार को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाना है, इसलिए सभी भाई बंधुओं से निवेदन है, बेवजह कुछ दिन अभी घर से ना निकले, कहीं कोरोना किसी भी जरिए, आपके घर तक न पहुंच पाए, सावधानी बरती है सुरक्षित रहिए, 

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post