रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
जब कोरोना की वजह से सभी लोग अपने घरो में हैं तब इस समय का सदुपयोग करके डॉ. अजय कुमार और मोनिका कौशल ने आनलाइन 'वर्ल्ड ऑफ विस्डम ग्रुप' की स्थापना की है । जिसमे विभिन्न प्रकार के कोर्सेज जैसे- रेकी, टेरो कार्ड, अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र और ज्योतिष जैसे कोर्सेज ऑनलाइन कराये जा रहे हैं । इसकी पहली मासिक पत्रिका का विमोचन भी आनलाइन किया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि थे देश के प्रमुख ज्योतिष शास्त्री अजय भांभी।
इस अवसर पर आशीष माथुर ने पानी के गुणों को विज्ञान की दृष्टि से समझाया। यह पत्रिका सभी वर्गों के लिये है। जिसमे बच्चों का कोना, रेसिपी, वास्तु,टेरो कार्ड द्वारा भविष्य फल, अंक ज्योतिष, योगा, रेकी और विज्ञान की खोज का समावेश किया गया है।
डॉ. अजय कुमार ने बताया कि यह पत्रिका हर माह ऑनलाइन आयेगी और सभी कोर्सेस भविष्य में भी जारी रहेंगे। इस पत्रिका के विमोचन में शहर के कई जाने- माने लोग आनलाइन शामिल हुए।