रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जादौन (आईपीएस) की ई-टीम एवं थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध असलहा की ऑन डिमांड सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें ऑनडिमांड असलहों की सप्लाई करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी द्वारा ₹20000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता👇🏻
1-आरिफ पुत्र उमरदीन निवासी चिरोड़ी थाना लोनी गाजियाबाद
2-आमिर पुत्र गयूर निवासी सवा खेड़ी थाना बडौत बागपत
बरामदगी का विवरण 👇🏻
1-02 पिस्टल 32 बोर
2- 07 तमंचा 315 बोर
3- 01 पौना मस्कट 315 बोर
4- 02 अदद पौना 12 बोर
गिरफ्तार करने वाली टीम 👇🏻
प्र०नि० श्री ओम प्रकाश सिंह
उ०नि० श्री राम मेहर सिंह
उ०नि० श्री प्रदीप शर्मा
उ०नि० श्री विपिन कुमार
है०का०858 विजेंद्र सिंह
का० 2721 आशुतोष सिंह
का०1219 विकास बालियान