◼देश में बादल है, संकट का छाया, बिल्कुल इसे नहीं भूलेंगे, कुछ न होगा ऐसा सोच कर, मन ही मन न फुलेंगे, कोविड-19 पर शोध कह रहा सदूषण, महामारी है छींक खास और आपस मैं, छूने से बढ़ती यह बीमारी है, जब तक प्रशासन ना कहता, अपना नियम ना तोड़ेंगे, तब निश्चिती विजय पताका, कुछ दिन में लहराएगा, फिर जीवन खुशहाली भरता देख, जीवन फिर मुस्कुराएगा, मोदी के इस अपील को निश्चित हमें अपनाना है, लॉक डाउन है जब तक देश में, घर से बाहर नहीं आना है
रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
आज फिर प्रदेश में देश के चौथे स्तंभ एक पत्रकार की हत्या कर दी गई, जो बहुत ही शर्मनाक है, जिससे प्रदेश के पत्रकारों में भारी आक्रोश है, आखिर कब तक पत्रकारिता पर हमले होते रहेंगे,
अजय गुप्ता ने बताया प्रदेश की जनता इस हत्या की कड़ी निंदा करती हैं और पत्रकार के परिवार को जल्दी इंसाफ मिलेगा, यह उम्मीद प्रदेश सरकार से करते हैं,
कोरोना वायरस लगातार अपना प्रकोप दिखा रहा है, आज देश में 32 लाख कोरोना पीड़ित नागरिकों की संख्या हो गई है, जो एक बहुत ही बड़े चिंतन का विषय है, केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, एवं प्रशासन, लगातार जनता से गुहार लगा रहा है, आओ सब मिलकर कोरोना पर अंकुश लगाएं, जिससे हम लोग अपनों से और ना बिछड़े, हमारे शहर विधायक जन-- जन की आवाज अतुल गर्ग स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रदेश सरकार, का स्वास्थ्य बहुत जल्दी ठीक होगा, और फिर वह हम लोगों के बीच आएंगे, हमारे स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल में रहकर भी पूरे शहर पर नजर रखे हुए हैं, इसलिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है, कोरोना वायरस से बचने के लिए अभी हमें सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और आपस में दो गज की दूरी का फासला कड़ाई से पालन करना पड़ेगा, जिससे कोरोना वायरस अपना तांडव और ना दिखा सके, क्योंकि कोरोना ना अमीर देखता है, ना गरीब, जो भी उसके चुंगल में आ जाता है, वह उसको अपने जाल में फंसा लेता है, हमें सावधानी बरतनी है, और अपना और अपने परिवार का बचाव करते हुए कोरोना से मुक्ति पानी है
जय हिंद----
अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल