रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       लोहा विक्रेता के मंडल के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा व्यापार हित में और व्यापारियों की मांग को देखते हुए शनिवार को बाजार खोलने के निर्णय का स्वागत करते हुए सभी व्यापारियों से आहवान किया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जो कदम उठाए हैं वह बहुत ही सराहनीय रहे हैं और आज व्यापारियों की मांग को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा 6 दिन बाजार खोलने का निर्णय 12 घंटे का एक सराहनीय कदम है, परंतु हम सभी व्यापारियों को अभी कोरोना वायरस से लड़ाई लंबी लड़नी है इसके बचाव के सभी उपाय और अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि अभी कोरोना से निजात नहीं मिली है, बाजार को खोलते समय अधिक भीड़ भाड़ ना हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो मास्क जरूर लगा हुआ हो और सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए हाथों को बार-बार धोते रहना चाहिए, खुद बचे अपने स्टाफ को बचाएं व्यापारियों को बचाएं तो जरूर इस कोरोना संकट की लड़ाई में सफलता प्राप्त होगी।
Previous Post Next Post