रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
प्रदेश के स्कूल कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए 19 अक्टूबर से स्कूल खुल जाएंगे। कोविड 19 को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। गाइडलाइन का पालन करने के मामले में बुलंदशहर रोड स्थित सिल्वर लाइन प्रैस्टीज स्कूल आगे हैं। स्कूल द्वारा सोशल डिस्टेसिंग से लेकर तापमान नापने और कोई दिक्कत होने पर मेडिकल कक्ष व आइसोलेशन तक की व्यवस्था की गई है। तापमान नापने के लिए स्कूल ने सीसीटीवी कैमरा लगाया है। ऐसा सीसीटीवी कैमरा सिर्फ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही लगाया जाता है।
सिल्वर लाइन प्रैस्टीज स्कूल के चेयरमैन सुभाष जैन बताया कि स्कूल के लिए बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले हैं। इसी के चलते स्कूल ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। स्कूल के मुख्य द्वार पर ही बच्चों के तापमान की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाया गया है। इस सीसीटीवी कैमरे से एक साथ तीस बच्चों का तापमान चेक किया जा सकता है। बच्चे बस से उतरकर मुख्य गेट से जब अंदर प्रवेश करेंगे तो पहले इस कैमरे से उनका तापमान चेक होगा। किसी बच्चे का तापमान अधिक हुआ तो तुरंत लाल निशान बन जाएगा और कैमरा इसे रिकार्ड भी कर लेगा। किसी बच्चे को कोई दिक्कत होती है तो उसके लिए मेडिकल रूम के अलावा आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, जहां नर्स तैनात रहेंगी। डाॅक्टर व भर्ती की व्यवस्था भी की गई है। मुख्य द्वार पर ही शू सेनेटाइजर भी लगाया गया है, जिस पैर रखते ही बच्चों के जूते अपने आप सेनेटाइज हो जाएंगे। यहां से बच्चे छह फुट की दूरी बनाते हुए लाइन में अपने कक्षाओं में जाएंगे। इसके लिए निशान भी बनाए गए हैं। कक्षा में जिस बैंच पर राईट का निशान लगा होगा, उसी पर बच्चो को बैठना होगा। बच्चे कक्षा में जाते ही सबसे पहले आॅटोमेटिक सेनेटाइजर से अपने हाथों को साफ करेंगे। हर शिफट से पहले व बाद में कक्षाओं को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। उन्हें किट भी दी गई है, जो रोज बदली जाएगी। बसों के सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई है। शौचालयों में जो नल लगाए गए हैं, उन्हें छूने की जरूरत ही नहीं पडेगी। बच्चों को कोविड 19 को देखते हुए जो सावधानी बरतनी है, उससे सम्बंधित पोस्टर आदि स्कूल परिसर के साथ कक्षाओं में लगाए गए हैं। पोस्टर आदि के द्वारा बच्चों से हाथ, मुंह व नाक को ना छूने, सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने, हाथों को 40 सैकंड तक साफ करने, अपना टिफिन, पानी की बोतल, पैंसिल आदि किसी के साथ भी शेयर ना करने की सलाह दी गई है।