रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
      प्रदेश सरकार द्वारा 4000 उर्दू शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी के विरोध में पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला मुख्यालय में सौंपा।
पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष हाजी नजीम खान ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर मांग की है कि 15 दिसंबर 2016 में 4000 उर्दू शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश हुआ था तथा 22 मार्च 2017 से भर्ती हेतु काउंसलिंग शुरू की गई थी किंतु अचानक सरकार ने गैर कानूनी ढंग से रोक लगा दी। बार-बार प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध करने के बाद भी प्रक्रिया चालू नहीं की गई है जबकि 3 नवंबर 2017 को उच्च न्यायालय द्वारा 2 महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया फिर भी सरकार भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं कर रही है उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि उर्दू शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश करें ताकि लोगों को लाभ मिल सके। इस दौरान पीस पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post