रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       आने वाली 20 एवं 21 नवंबर को देश में छठ का पर्व मनाया जाएगा यह एक बहुत बड़ा पर्व होता है जिसके चलते गाजियाबाद नगर निगम ने हिंडन नदी पर छठ घाट के सौंदर्य करण की तैयारी कर ली है जिसमें सीढ़ियों का सौंदर्यकरण, कोरोना से बचाव हेतु स्लोगन लिखे,घाट के पत्थरों की रंगाई पुताई की गई है ,घाट पर डेकोरेटिव लाइटिंग का कार्य, घाट की साफ सफाई, घाट के पास पेड़ों की छटाई, घाट पर शौचालय की व्यवस्था, अस्थाई स्नानघर की व्यवस्था आदि कराई गई है।
इस बार विशेष रूप से डेकोरेटिव लाइट्स को लगाकर छठ घाट पर सुंदरीकरण का कार्य किया गया है जिससे रात्रि के समय में भी और सुबह के समय छठ घाट की सुंदरता और अधिक प्रतीक हो, इसके चलते महापौर श्रीमती आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जगह-जगह स्लोगन, सैनिटाइजर, मास्क का प्रयोग करने का निवेदन किया गया है जिसके चलते छठ पर्व अच्छे से मनाया जा सके और संक्रमण का खतरा भी ना रहे।
Previous Post Next Post