अशोक चावला

रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       उत्तर प्रदेश टैंट व्यापारी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोविड नियमों के तहत शादी-समारोह में छूट की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष अशोक चावला ने बताया कि प्रदेश सरकार ने शादी समारोह के लिए नियमों में ढिलाई दी है। अनुमति के लिए केवल ईमेल की सूचना को मान्य और 100 व्यक्तियों में बैंड या टैंट कर्मियों की गिनती भी नहीं की जा रही है। इससे कारोबारियों को राहत मिली है। 
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में अवगत कराया गया है कि 20 मार्च 2020 से 24 नवंबर तक टैंट, बैंक्वट हॉल, फार्म हाउस, कैटर्स सहित अन्य संबंधित कारोबार पूरी तरह से ठप रहे। जबकि सभी कारोबार में खर्चे बराबर चलते रहे। इससे शादी-समारोह से जुड़े व्यवसायी भुखमरी के कगार पर हैं। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने मांग की है कि 25 नवंबर से 12 दिसंबर तक 18 दिन का लग्न हैं। इस दौरान के शादी समारोह के लिए पहले की तरह 200 व्यक्तियों की अनुमति प्रदान की जाए।
Previous Post Next Post