◼️सादगी मगर उत्साह से मनाया गया, कैप्टन सूरी का शहीदी दिवस


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


ग़ाज़ियाबाद :-
       कारगिल युद्ध मे शहीद हुए, महावीर चक्र प्राप्त कैप्टन गुरजिन्दर सिंह सूरी का 21वॉ शहीदी दिवस, सोमवार को कैप्टन सूरी पार्क, शास्त्री नगर, ग़ाज़ियाबाद में सादगी, श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया । 
इस मौक़े पर मुख्य अतिथि ले० जन० जीएस चन्देल (रिटा०) ने शहीद कैप्टन को श्रद्धॉंजलि देते हुए कहा कि देश को अपने वीर सैनिकों पर गर्व है, उस समय आपरेशन बिरसा मुंडा मे कैप्टन सूरी ने अद्भुत शौर्य दिखाते हुए दुश्मन के कई सैनिकों को मारने के बाद शहादत प्राप्त की थी। कार्यक्रम अध्यक्ष महापौर श्रीमती आशा शर्मा ने कहा कि पूरा ग़ाज़ियाबाद व पूरा देश इस शहादत को भुला नहीं पाता है। इस परिवार की तीन पीडिया सेना मे अपनी सेवाएँ दे रही है। 
इस अवसर पर बलदेव राज शर्मा, सरदार एसपी सिंह, हरप्रीत सिंह जग्गी, इन्द्रजीत सिंह टीटू, रविन्दर सिंह जौली, अजयपाल प्रमुख व एडवोकेट बीसी बंसल ने भी सम्बोधित किया। 12 बिहार बटालियन, आर्मी आर्डिनेंस, एनसीसी, पूर्व सैनिक संगठन, शास्त्री नगर जी ब्लाक आर डब्ल्यू ए, पंजाबी एकता समिति, व्यापार मंडल आदि के अन्य प्रमुख भी कार्यक्रम मे शामिल हुए उन्होंने कैप्टन सूरी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद के पिता कर्नल टीपी सिंह सूरी व माता सुरजीत कौर, चाचा अमरजीत सिंह व विपिन्द्र सिंह ने पुष्प द्वारा सबसे पहले कैप्टन गुरजिन्दर सूरी को श्रद्धॉंजलि भेंट की। कोविड-19 के चलते इस बार कार्यक्रम सादगी मगर उत्साह के साथ ही सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया । ब्रिगेडियर भनोट, कर्नल सौरभ, कर्नल रणबीर सिंह, मेजर पवनीत, कैप्टन ए एस साठे, हवलदार मिथलेश, अरनव सिंह, के पी सिंह, राकेश बाठला, रमेश सहगल व जी एस तेवतिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सरदार एस पी सिंह व एडवोकेट बी सी बंसल ने किया
Previous Post Next Post