रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       थाना कविनगर पुलिस ने एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सीमेंट के 100 कट्टों सहित तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है। घंटाघर कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी ने बताया कि 15 दिसंबर को थाना कविनगर पर लैंडक्राफ्ट डेवलपर्स के मैनेजर मनोज यादव द्वारा एफआईआर दर्ज कराई थी 

जिसमें उन्होंने बताया कि कंपनी में अल्ट्राटेेक सीमेंट कंपनी सिकन्दराबाद से माल सप्लाई करने वाले गाड़ी चालक एवं लेवर द्वारा धर्मकांटे पर फर्जी वजन की पर्ची बनवाकर कम सीमेंट कंपनी में उतारा जाता है और उल्टी सीधी बोरी लगाकर गिनती पूरी बताई जाता है। एक बार गिनती करने पर कई सौ कट्टे सीमेंट कम पाया गया है।  मामले का पर्दाफाश करने के लिए एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को लगाया गया थाद्व जिसमें थाना कविनगर पुलिस ने आज सुबह इंडियन आयल पंप औद्योगिक क्षेत्र के पास से मनोज पुत्र राकेश बाबू निवासी मुगलपुरा थाना सिकन्दरा जिला कानपुर देहात, पुष्पेन्द्र यादव पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम पचौता थाना सिकन्दराबाद जिला बुलंदशहर हाल पता ग्राम बम्हेटा थाना कविनगर जिला गाजियाबाद, विमलेश उर्फ पप्पू पुत्र सुनहरी लाल निवासी रजपुरा थाना सकटी जिला एटा को गिरफ्तार कर पुरे मामले का पर्दाफाश किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी किया गया 100 कट्टे सीमेंट व घटना में प्रयुक्त ट्रक भी बरामद किया है।
Previous Post Next Post