रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
      घंटाघर कोतवाली में एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान फर्जी कॉलसेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सिम कार्ड, मोबाइल फोन, एटीम कार्ड व नकदी बरामद करने का दावा किया है। 
एसपी सिटी अभिषेक वर्मा  ने बताया कि  क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार मिश्र, घंटाघर कोतवाली प्रभारी संदीप कुमार सिंह व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा  मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों द्वारा लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड पर फोटो मिक्सिंग कर फर्जी आईडी बनाकर उन फर्जी आईडी पर सिम लेकर तथा एक नया मोबाइल फोन खरीदकर फर्जी कॉल सैंटर का संचालन कर बैंकों के मैनेजरों को अपने झांसे में फंसाकर पैसा ठगने के गिरोह को कंचन पार्क लोनी स्थित विनय यादव उर्फ बबलू के मकान से फर्जी कॉल सेंटर चलाते हुए 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 
जिनकी पहचान पुनीत कुमार उर्फ  डम्पी, विनय यादव उर्फ बबलू, मुन्ना साहू, विशाल शर्मा उर्फ काचू, पवन माझी, ब्रजमोहन, कपिल, चेतन, अफसर अली के रूप में हुई। पुलिस ने इनके कब्जे से 22 सिम कार्ड, 24 मोबाइल, 45 एटीएम कार्ड, 6 चैक बुक, 5 आधार कार्ड की छायाप्रति व 440500 रुपए नगद, वर्ना कार  व बैलोनो कार बरामद की है।
Previous Post Next Post