रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
      डेन एंपावरमेंट नेटवर्क ने 16 दिसंबर 2016 को स्थापना की थी। किसके 4 वर्ष पूर्ण रूप से होने पर डेन परिवार ने केक काटकर वर्षगांठ को मनाया। जिसमें सभी संस्थापक एवं सदस्यों के परिवारजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर इस खुशी के माहौल में सम्मिलित हुए।  डेन एंपावरमेंट नेटवर्क को निस्वार्थ ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले डॉ प्रवीण (आईआरएस), ओपी सिंह, विरेंद्र कुमार, प्रणवीर सिंह व्यास, अजय प्रधान, विजय बौद्ध, भीम सिंह बौद्ध, और ऐसे असंख्य सदस्य जिन्होंने दिन रात एक करके डेन परिवार को बढ़ाया। इस डेन परिवार का मुख्य उद्देश्य निर्धन लोगों को शिक्षा देना और उद्यमिता की ओर ले जाना है जिसमें डॉ प्रवीण ने बताया कि हम इस डेन को बाबासाहेब आंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर ले जाने का काम कर रहे हैं। जैसा कि अभी हम एल आर पब्लिक स्कूल में दीप कोचिंग के द्वारा बच्चों को निशुल्क आईएएस, पीसीएस की कोचिंग प्रदान कर रहे थे। जिसमें बच्चों ने सफलता  प्राप्त करके दीप कोचिंग का नाम रोशन किया। और डेन परिवार का मुख्य उद्देश्य यही रहेगा की चलो शिक्षा की ओर बढ़ो उद्यमिता की ओर ये वो दो चीज होती हैं जिससे अपने घर का पालन पोषण किया जाता है और समाज में रहकर मान सम्मान प्राप्त किया जाता है। वर्षगांठ में सम्मिलित हुए सभी लोगों ने डेन परिवार को फूलों का गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारी डेन परिवार के लिए हमेशा शुभकामनाएं बनी रहेगी। डेन की चौथी वर्षगांठ में सम्मिलित हुए लोगों को डेन परिवार ने सभी लोगों को इस खुशी के अवसर पर सशक्तिकरण द्वार खोलकर( बुद्ध और उनका धम्म) नामक पुस्तक देकर किया  सम्मान किया। और देखने को मिला की सशक्तिकरण द्वार में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर डेन परिवार का हौसला बढ़ाते हुए बधाई दी। और कहा कि डेन परिवार वह परिवार बन कर आया है जिसमें हम अपने बच्चों के भविष्य को बना सकते हैं।
Previous Post Next Post